राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से स्वास्थ्य खण्ड अर्की द्वारा रावमापा बथालँग में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने की।  इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक अश्विनी शर्मा ने सभी छात्रों को सही पोषण , नशे के कारण दुष्प्रभाव व कोविड 19 के बारे में जानकारी दी। व सभी बच्चों से अपील की, कि जिन लोगों को कोविड 19 का पहला टीका लगाए हुए 84 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें दूसरा टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान मोहित, दूसरा स्थान अंकिता व तीसरा स्थान जतिन ने प्राप्त किया। विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्रधानाचार्य द्वारा इनाम वितरित किये गए। इस अवसर पर  52 छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीता शर्मा, आशा कार्यकर्ता गीता शर्मा, उषा, रामप्यारी व गीता देवी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!