कुठाड़ , राजीव खामोश :
जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण अनुपालन करते हुए एवं सादगी पूर्ण ढंग से डीएलएड( जेबीटी) द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं सत्र 2019- 21 के समापन अवसर पर उनको सम्मान के रूप में विदाई पार्टी एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज विभागाध्यक्ष राजमणि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अपने दो वर्ष के डीएलएड प्रशिक्षण के अंतर्गत अपने सुखद एवं शैक्षणिक अनुभवों को सभी उपस्थिति जन समुदाय के साथ साँझा किए l
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे आव्हान किया कि वे शिक्षा एवं आधुनिक भारत के निर्माण में अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय अहम भूमिका निभाए ताकि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक एवं दुर्गामी सकारात्मक प्रभाव वाले सुधार हो सके l उन्होंने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला l
इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने भी प्रशिक्षुओं को आधुनिक समाज में फैल रही कुरीतियों एवं नकारात्मक मानसिकता से दूर रहने का आह्वान किया और सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर वी एस एल एम कॉलेज के स्टाफ के सदस्यों में हीरा दत्त शर्मा, संजीव चौहान, हुक्मी दत्त, सपना चौहान, कुसुमलता शर्मा, आभा ठाकुर, प्रीति शर्मा, सुमेधा ठाकुर, दीपक, कमल, सचिन, सुमन, रितिका एवं वी एस एल एम संस्कार भारती स्कूल के समस्त स्टाफ के सदस्य भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l