संपूर्ण कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बुजुर्गों व चलने में असहाय व अन्य लोगों का घर घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं। भारत सरकार के आदेशों की पालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाते हुए घर घर जाकर टीकाकरण आरंभ किया है। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत अर्की में स्वास्थ्य केंद्र अर्की के अंतर्गत लगभग 70 लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाई गई । इसी तरह हर गांव में टीम उन लोगों को वैक्सीन लगा रही है जिन्हें अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है। स्वास्थ्य विभाग कि फीमेल हेल्थ वर्कर सपना ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को तेज करते हुए घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है इसी कड़ी में आज नगर पंचायत अर्की के विभिन्न वार्डों में लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाई गई।