कुठाड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच एवं अभिभावक परामर्श शिविर आयोजित

कुठाड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच एवं अभिभावक परामर्श शिविर आयोजित

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अतर्गत प्रारम्भिक शिक्षा खंड कुठाड़ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (DIET) के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा जांच खेलकूद प्रतियोगिता एवं अभिभावक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें ALIMCO मोहाली से आए डॉ कपिल निषाद, ऑडियोलॉजिस्ट प्रेम शंकर, तकनीकी सहयोगी शिवम ने विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की  इसके अतिरिक्त भारत भूषण ने उपस्थित लोगों को विशेष बच्चों के अधिकारोँ और सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कुठाड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच एवं अभिभावक परामर्श शिविर आयोजित

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर (Wheel Chair) व श्रवण यंत्र (Hearing Aids) भी वितरित किए गए कार्यक्रम में डाईट से आए IED समन्वयक राजेश कुमार ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए । उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके चार शिविर आयोजित किये जा चुके हैं और आज कुठाड़ में पांचवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने विशेष सहयोग के लिए खंड कुठाड़ के बीआरसी  राज कुमार और राजेश सहित समस्त टीम का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों की कुछ खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गयी साथ ही अभिभावकों को बच्चों की विशेष देखभाल के लिए परामर्श भी दिया गया |

कुठाड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच एवं अभिभावक परामर्श शिविर आयोजित

ALIMCO  से आये डॉ. कपिल निशार ने बताया कि इस शिविर में बच्चों की जांच करने के साथ साथ उनके माता पिता की भी काउंसलिंग करते है और उन्हें बताते है कि वे किस तरह से इन विशेष बच्चों के साथ व्यवहार करें ताकि उन्हें ऐसा न लगे कि वे दिव्यांग हैं और कुछ करने में सक्षम नहीं हैं । जब हम उनके साथ प्यार से व्यवहार करेंगे तभी हम उनको समाज मे स्थान दिला सकते है। शिविर में बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता भी करवाई जाती है साथ ही जिन बच्चों को कम सुनाई देता या सुनाई ही नहीं देता उन्हें श्रवण यंत्र ,जो चल न सके उसे व्हील चेयर तथा जिसे दिखाई न दे उसे बैशाखी भी उपलब्ध करवाते है।

कुठाड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा जांच एवं अभिभावक परामर्श शिविर आयोजित

इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता ,  विशेष शिक्षिका ललिता, रंजना शर्मा, बीआरसीसी राजेश कुमार , बीआरसीसी राजकुमार एवं केंद्र मुख्य शिक्षक दयाराम  सहित कुठाड़ और आसपास के क्षेत्र से आये दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे |

error: Content is protected !!