अर्की कॉलेज में महिला वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजनअर्की कॉलेज में महिला वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

हिमाचल विश्व विद्यालय द्वारा अर्की कॉलेज में अन्तर महाविद्यालय बॉलीबॉल महिला वर्ग की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ शनिवार को एससीइआरटी सोलन की प्राचार्य रीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्ववलनऔर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व महाविद्यालय गीत की प्रस्तुत से किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि व टीम  प्रभारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  
 
तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेशभर से महाविद्यालय आरकेएमवी शिमला, महाविद्यालय संजोली, महाविद्यालय रामपुर, महाविद्यालय घुमारवीं, महाविद्यालय सोलन, महाविद्यालय राजगढ़, महाविद्यालय आर सी धर्मशाला व महाविद्यालय धर्मशाला की लगभग 120 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो लड़कियां मनीषा और आयुषी भी भाग ले रही है। अर्की कॉलेज में महिला वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
 
मुख्यातिथि रीता शर्मा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं  छात्राओ में एकजुटता, सामंजस्य, बढ़ाता है तथा जीवन मे आने वाली समस्याओं से जूझना सिखाती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की प्रतियोगिताओ में अपने कोच प्रीतम सिंह चौहान से प्राप्त शिक्षा से विश्व खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल से दो लड़कियां मनीषा व आयुषी जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी प्रतिभाओ के लिए यह मंच है। 
error: Content is protected !!