एक अध्ययन में यह कहा गया है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) डेल्टा (Delta) और कोविड-19 के मूल वेरिएंट की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित करता है लेकिन इससे होने वाले रोग की गंभीरता काफी कम है| अध्ययन में इस बारे में जानकारी दी गई है कि ओमिक्रोन वेरिएंट किस तरह से मानव के श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है|

हांगकांग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि ओमिक्रोन, डेल्टा और मूल SARS-CoV-2 की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित करता है. अध्ययन से यह भी प्रदर्शित होता है कि फेफड़े में ओमिक्रोन से संक्रमण मूल SARS-CoV-2 की तुलना में काफी कम है, जिससे रोग की गंभीरता के कम होने का संकेत मिलता है

हांगकांग विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर माइकल चान ची वाई और उनकी टीम ने ओमिक्रोन को अन्य वेरिएंट्स से सफलतापूर्वक अलग किया तथा अन्य वेरिएंट से होने वाले संक्रमण की तुलना मूल SARS-CoV-2 से की |टीम ने पाया कि ओमिक्रोन मानव में मूल SARS-CoV-2 और डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कहीं अधिक तेजी से प्रतिकृति बनाता है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि संक्रमण के 24 घंटे बाद ओमिक्रोन वेरिएंट ने डेल्टा और मूल SARS-CoV-2 की तुलना में करीब 70 गुना अधिक प्रतिकृति बनाई|

error: Content is protected !!