गगन ललगोत्रा : जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ रिटायर्ड प्रिंसिपल अनिल शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया । स्कूल प्रशासन द्वारा मुख्यातिथि के आगमन पर उनका फुलों के हार व गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। ।

कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार और निशा की देख रेख में आयोजित होने वाले इस शिविर में लगभग 50 स्वयं सेवी भाग लेकर सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे । इस मौके पर स्वयं सेवियों ने स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया वही कार्यकारी प्रधानाचार्या सुदेश कुमारी व समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह और कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उन्हें एनएसएस की टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते बताया कि इस शिविर में स्वयं सेवी तय कार्यक्रम अनुसार गोद लिए गांव ठाकुरद्वारा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूरे गाँव की साफ सफाई करके स्वच्छ बनाएंगे साथ ही नशे और दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

इस अभियान के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा, स्वस्थ केंद्र ठाकुरद्वारा, पँचायत परिसर, सहित गाँव के अधीन पड़ते तमाम सार्वजनिक स्थलों की सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने स्वयं सेवियों को नशे की लत से दूर रहने व सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विश्वजीत डढवाल, अरुण ठाकुर, संजीव शर्मा, सुनील कुमार, रूचि, ज्योति, सवित्री, रीना और राधिका सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा |

error: Content is protected !!