राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़वा के बनलगी में हाल ही में शुरू हुई हर्बल मंडी में हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने मंडी का निरिक्षण करने के साथ साथ यहाँ के स्थानीय किसानों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करके उनकी समस्याओं के बारे में जाना और किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया |

देवेन्द्र ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि लगभग आठ माह पहले वे दून क्षेत्र से सुबाथू की ओर जा रहे थे तो इस क्षेत्र के किसानों ने उन्हें मंडी की जर्जर हालत के बारे में अवगत करवाते हुए कई वर्षों से बंद पड़ी इस मंडी को पुन: शुरु करने का आग्रह किया था तो इस मंडी की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” , कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री से पुन: इस मंडी की बहाली के लिए कदम उठाया जिसके परिणाम स्वरुप बनलगी में हर्बल मंडी की शुरुआत हुई |

उन्होंने इस हर्बल मंडी के खुलने पर सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस मंडी की शुरुआत से किसानों के हर्बल उत्पाद भी बिकने शुरू होंगे जिससे उनकी आर्थिकी में भी सुधार होगा | देवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि वे भी किसान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध हैं उन्होंने बनलगी में हर्बल मंडी के खोले जाने पर प्रदेश सरकार का भी आभार जताया |

किसान प्रतिनिधि मंडल ने जब उपाध्यक्ष को हर्बल मंडी में उत्पाद बेचे जाने के बाद भुगतान राशि की देरी से अदायगी के बारे में बताया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस सन्दर्भ में भी बातचीत करेंगे ताकि किसानों को उत्पाद बेचे जाने के तुरंत बाद उसकी राशि का भुगतान हो जाए और किसानों को मुश्किल का सामना न करना पड़े |

दाड़वा पंचायत के प्रधान रमेश कुमार ने उनकी पंचायत में जर्जर अवस्था में बंद पड़ी सब्जी मंडी को पुन: नया प्रारूप देकर हर्बल मंडी को शुरू करने पर किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर सहित सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस हर्बल मंडी के खुलने से लोगों में भी एक नया जोश देखने को मिल रहा है और लोग हर्बल उत्पादों को इस मंडी में आकर बेच भी रहे हैं जिससे भविष्य में उनकी आर्थिक अवस्था में सुधार होना निश्चित है और इससे युवाओं को स्वरोज़गार की एक नयी राह भी मिलेगी | इस दौरान दाड़वा पंचायत के प्रधान रमेश कुमार , उपप्रधान हीरा लाल , पूर्व उपप्रधान मनी राम , वार्ड सदस्य अमर चंद , नरेश , प्रेम चंद , दिला राम , नरेंद्र , राजेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

error: Content is protected !!