राजीव ख़ामोश : कसौली उपमंडलकी ग्राम पंचायत बुघार कनेता में समाजिक एवं न्याय आधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास द्वारा वो दिन योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृत चंडी पर्यवेक्षिका कमलेश ने वो दिन योजना के तहत महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म एवं रजोनिवृति के बारे में विस्तरित जानकारी प्रदान दी।

उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान आहार में दाल, सब्जी, गाजर, संतरा आदि जरूर ले और लोह युक्त आहार जैसे पालक, हरि सब्जियां एवं विटामीन जरूर ले, जल पर्याप्त मात्रा में पीना आवश्यक है क्योंकि मासिक धर्म का प्रवाह गंदा और अशुद होता है इसमें और भी कई प्रकार की बीमारियों के होने का डर रहता है। इ

स शिविर में वृत चंडी पर्यवेक्षिका कमलेश, स्थानीय पंचायत की प्रधान हेमा देवी, उप प्रधान वार्ड सदस्य हेम लता, चंचल, सरिता, राकेश, चंदन, सचिव मुकेश कुमार, सिलाई अध्यापिका सुरेश बाला, प्रधान महिला मंडल लीला, सचिव भावना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा, जया, लीला, अनिता सहायिका पुष्पा, ममता रंजना तथा गांव की महिला एवं किशोरियां उपस्थित रही।

error: Content is protected !!