तरुण गुप्ता : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में नालागढ़ डिपो के लॉन्ग रूट निर्धारित समय पर न चलने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह वाक्या गुरुवार को देर शाम नालागढ़ रामशहर दिगल जाबल कुनी पुल कुनिहार का देखने को मिला जब नालागढ़ डीपू का उक्त रूट करीब 1 घंटे से भी अधिक लेट था और बस स्टैंड रामशहर पर दिगल जाबल कूनी पुल कुनिहार जाने वाले 6 यात्री बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे। यात्रियों का कहना है कि उक्त रूट देर शाम को अधिकतर लेट आता है जिससे उन्हें अपने गंतव्य में पहुंचने में भारी काफी देर्री हो जाती है जबकि आज कल पहाड़ी क्षेत्र में तेंदुआ का भी काफी खौफ |

सरकार एवं निगम के आला अधिकारियों को चाहिए की पहाड़ी क्षेत्र में रूट निर्धारित समय सारणी के अनुसार भेजें अगर उक्त एवं अन्य लॉन्ग रूट की बस खराब होती है तो क्षेत्रीय प्रबंधक रूट पर नई बस भेजें ताकि लोगों को इस प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े |उधर जब इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बस रूट चंडीगढ़ बद्दी सड़क मार्ग पर जाम में फंस जाने के कारण उक्त रूट निर्धारित समय से लेट था और बस रूट को भेज दिया गया है |

error: Content is protected !!