घनागुघाट स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
शहनाज़ भाटिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें समाज सेवक चंद्रमणि कौंडल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा इस क्षेत्र के शिक्षा विभाग में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत नरेंद्र ठाकुर, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर तथा पूर्व में आई पी के अध्यापक देवेंद्र कुमार विशेष अतिथि रहे।
जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी देशराज गिल ने बताया कि यह शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें स्वयंसेवी आसपास के गांव तथा क्षेत्रों में घूम कर साफ सफाई तथा जागरूकता के कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 दिन तक विद्यार्थी विद्यालय में रहकर सहयोग, नेतृत्व व आपसी भाईचारे जैसे गुण सीखेंगे।
इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य विनोद कुमार व एनएसएस प्रभारी देशराज गिल सहित उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद , विनोद बंसल, पुष्पेंद्र कुमार, दीपांकर गिल, जोगिंदर सिंह, मदन लाल, ज्वाला दास, मदन सिंह सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।