चंडी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

चंडी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

राजीव ख़ामोश : कसौली उपमंडल के अंतर्गत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी  में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्पेशल कैंप का समापन हुआ जिसमें पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मोनिका भारद्वाज में बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी कश्मीरी लाल और अनुराधा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं शिविर के दौरान 7 दिनों में किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। गोपाल शर्मा, प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ।दर्शन कुमार शर्मा, प्राध्यापक राजनीतिक विज्ञान ने एन.एस.एस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं इसकी उपयोगिता पर बच्चों को जानकारी दी।चंडी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

कार्यवाहक प्रधानाचार्या गीता देवी ने स्वयंसेवकों को जीवन में विभिन्न राष्ट्र सेवा की गतिविधियों में अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । बेस्ट एनएसएस स्वयंसेवी के रूप में निशा एवं मोहित को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मोनिका भारद्वाज द्वारा 1500 रुपए, कार्यवाहक प्रधानाचार्य गीता देवी द्वारा 1100 रुपए, गोपाल शर्मा द्वारा 1100 रुपए, एसएमसी सदस्य द्वारा 500रुपए, मध्यान भोजन कार्यकर्ता अजीत द्वारा 500 रुपए विद्यालय को दिए गए ।चंडी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

इस मौके पर विद्यालय का पूरा स्टाफ समस्त बच्चे एवं एनएसएस स्वयंसेवी जिनमें 27 छात्राएं 23 छात्र उपस्थित थे स्वयंसेवकों में दीक्षा मानवी, कोमल, मुस्कान, राजेश, कपिल ,अजय सिंह, पुनीत, ऋषभ, दीपक, हिमांशु, हिमांशी, साक्षी ,मीनाक्षी, सलोनी, मयंक आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!