संजय अवस्थी ने BJP उपाध्यक्ष को दिया सुझाव
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय अवस्थी ने अर्की से प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह के
पाल द्वारा कोरोना किट बाटने के कर्यक्रम को राजनीति से प्रेरित बता कर उन्हें सुझाव दिया
कि वह क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यो को गति दिलवाएं।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा समाज कोरोना से पीड़ित है और ऐसे समय मे भाजपा नेता
कोरोना किट बांट कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है।जोकि स्वीकार्य नही है। अगर वह
सच्चाई में जनता हितैषी है।तो वह अर्की विधानसभा क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यो को तीव्रता
से शुरू करवाये। आज अर्की क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है बहुत से नवनिर्मित से
नवनिर्मित भवन उद्घाटन की राह देखते हुए उजाड़ होने को है।परंतु राजनीति के चलते यह
भवन उदघाटन व लोकार्पण की राह देख रहे है।उनका कहना है कि पुर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में
अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास व योजनाओं के लिए करोड़ो रूपये का
बजट उपलब्ध कराया गया है। परन्तु राजनीति के चलते कार्यो में ढुलमुल रवैया अपनाया जा
रहा है।
उनका कहना है कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष को चाहिए कि वह सरकार से मिलकर सम्बंधित
विभागों को आदेश कर जनहित में कार्यो को पूर्ण करवाये।क्योकि जिसका जीता जागता
उदाहरण दाड़लाघाट में बना सीएचसी भवन है जोकि भाजपा सरकार बनने के बाद भी
आजतक लोकार्पण की राह देख रहा है।तथा इन चार सालों में अर्की में भाजपा नेता एक भी
योजना जनहित में नही ला पाए है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार की राजनीति ड्रामेबाजी
छोड़ कर कस्टर के विकास कार्यो को पूरा कर में तेजी लाये।