नाइलेट कंपनी के 1 वर्ष के सेवा विस्तार से कंप्यूटर शिक्षकों में भारी रोष
शहनाज़ भाटिया : कम्प्यूटर शिक्षकों की बैठक अध्यक्ष पूनम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस विषय पर स्वयं कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर एजुकेशन प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर नाइलेट कंपनी के साथ 1 वर्ष का सेवा विस्तार बढ़ा दिया है जिससे शिक्षा विभाग में लगातार 20 वर्षों से कम वेतन पर सेवाएं दे रहे कम्प्यूटर शिक्षकों में रोष है।
उन्होंने कहा कि विभाग एक तरफ तो गुणात्मक शिक्षा की बात करता है। तो दूसरी तरफ छात्रों के भाग्य विधाता से ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों है। जब भी सरकार से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की कंप्यूटर शिक्षकों ने गुहार लगाई है तो सरकार कहती है कि आपके लिए स्थाई नीति बनाएंगे, पर बीते 4 वर्षों से इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है |
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस विषय पर स्वयं कार्यवाही करने का निवेदन किया है ताकि कंप्यूटर शिक्षकों एवं छात्रों का और अपने परिवार का सर्वांगीण विकास उचित तरीके से कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग से कंपनी के सेवा विस्तार को निरस्त कर कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर दिनेश वशिष्ठ, राजेश पटियाल, अमित कटोच, मथुरा, संगीता शर्मा,मुकेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र ठाकुर, विकास, मक्खन सिंह चौधरी, शामिल रहे