एनएसएस स्वयंसेवियों ने धूहर गाँव में दिया स्वच्छता का संदेश 

एनएसएस स्वयंसेवियों ने धूहर गाँव में दिया स्वच्छता का संदेश 

तरुण गुप्ता : रामशहर आदर्श विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय( एनएसएस) शिविर के चतुर्थ दिन स्वयंसेवियों ने पाठशाला के समीपवर्ती गांव धूहर में गांव की नालियां , रास्ते  एवं मंदिर परिसर की सफाई की एवं लोगों को स्वच्छता के बारे में जनसंदेश देकर जागरूक किया |

एनएसएस प्रभारी मुकेश कुमार कौशल एवं सहायक एनएसएस प्रभारी चंचला ठाकुर ने भी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्विवेदी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |

पाठशाला की प्रवक्ता मीना ठाकुर ने रसायन विज्ञान की महत्ता के बारे में बारीकी से जानकारी दी और अपने जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने स्वयं सेवकों नशा एवं सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की भी कड़ी हिदायत दी |

error: Content is protected !!