शहनाज़ भाटिया : हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ दाड़लाघाट की जिला कार्यकारिणी की बैठक अर्की में एक निजी होटल में अध्यक्ष शंकर देव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा नरेंद्र कपिला को उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई व सम्मानित किया गया।
इस बैठक में सरकार द्वारा अनुबंध कर्मचारियों के सेवाकाल में एक्सप्रेस वर्ष की कमी करने पर एवं जेबीटी तथा सी एण्ड वी संवर्ग के शिक्षकों के लिए अंतर्जिला ट्रांसफर करवाने हेतु सेवाकाल अवधि में कमी करने पर सरकार का धन्यवाद किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए शंकर देव शर्मा ने कहा कि इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सरकार से यह मांग भी की गई कि कर्मचारियों से संबंधित कुछ मामले जो अभी भी सरकार के विचाराधीन चल रहे हैं जैसे कि पुरानी पेंशन बहाली, शास्त्री को टीजीटी पदनाम, एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति, कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित किया जाए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इन मुद्दों को सरकार के समक्ष हमेशा से उठाता आ रहा है और आशा करता है कि सरकार इनको भी जल्द ही पूरा करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की संघ जिला के प्रत्येक प्रखंड में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से 23 जनवरी के मध्य में शिक्षकों के लिए कर्तव्य बोध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक मे उपस्थित सदस्यों में प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला , जिला अध्यक्ष शंकर देव शर्मा, जिला संगठन मंत्री अमर देव, जिला मंत्री प्रदीप चंदेल , उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव सुखराम, जिला कार्यकारिणी सदस्य मेहर चंद व अन्य सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया।