एम्बुलेंस मार्ग न बनने से शामली उपरली गाँव के लोग नाराज

हेमेन्द्र :  जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत कोट बेजा के शामली उपरली के बाशिंदे अपने गांव के लिए एम्बुलेंस मार्ग न बनने से काफी नाराज हैं और अभी तक मांगे पूरी न होते देख अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं |ग्रामीणों ने इस बावत अपनी समस्या के समाधान हेतु पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,एवं पंचायती राज मंत्री को भेज दिया है |

ग्रामीणों हेमंत कुमार, मनोज कुमार, सुखराम, मानसिंह, राजकुमार, प्रोमिला आदि कहा है की हमारे गांव में 100 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग रहते है तथा हम अपने गांव के लिए एम्बुलेंस रोड का निर्माण करवाना चाहते है ताकि आपातकालीन समय में लोगो को सुविधा मिल सके |

ग्रामीणों ने कहा की हमने मनरेगा शेल्फ में रोड निर्माण के लिए कार्य डलवाये थे व प्रशासन से शेल्फ मंजूर होने के बाद हमने कार्यो का एग्रीमेंट करने का पंचायत से आग्रह किया अगस्त 2021 में पंचायत ने संपर्क मार्ग से संबधित दो कार्यो का एग्रीमेंट कर दिया लेकिन अभी तक 5 माह बीत जाने पर भी किसी ने भी मोके पर आकर एस्टीमेट बनाने का प्रयास नहीं किया है तथा कुछ कार्यो का एग्रीमेंट तक नहीं हुआ है |

ग्रामीणों ने बताया की जंहा से संपर्क मार्ग का निर्माण होना है वह सरकारी रास्ता है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ,पंचायती राज मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है की हरिजन बस्ती के रोड निर्माण के लिए एग्रीमेंट हुए कार्यो का शीघ्र प्राकलन, तथा लंबित पड़े कार्यो के एग्रीमेंट करने के आदेश दिए जाये|

उधर इस विषय में पंचायत के तकनिकी सहायक राकेश कुमार ने बताया की 10 जनवरी तक कार्यो का प्राकलन बना दिया जायेगा | पंचायत प्रधान किरण ठाकुर ने बताया की अगस्त 2021 में एग्रीमेंट कर दिए गए थे तथा तकनिकी स्टाफ को प्राकलन बनाने के लिए कहा गया है वहीं स्वाथ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा की तकनिकी स्टाफ को पूरी लगन के साथ कार्य करना चाहिए कोई कोताही नहीं होनी चाहिए यदि किसी के द्वारा कोताही बरती गई है तो कार्यवाही की जाएगी |

error: Content is protected !!