शाम 5 बजे तक खुलेंगी Shops, बसें भी चलेंगीं
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड-19 के मामले घटने के बाद
कोरोना कर्फ्यू में कई रियायतें देने पर चर्चा की गई कैबिनेट ने शनिवार और रविवार के साथ
दुकानें खोलने का समय 9 बजे से बढ़ाकर 5 जून तक बंद रखने का फैसला किया । यह निर्णय
लिया गया था कि कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करेंगे, 14 जून से 75 और उससे
अधिक की स्टाफ शक्ति के साथ । 23 जून से सभी मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और
डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे । 28 जून से खुलेंगे फार्मेसी और नर्सिंग स्कूल इंट्रास्टेट सार्वजनिक
परिवहन को 50 प्रतिशत कब्जे के साथ अनुमति दी जाएगी । धारा 144 हटा दी गई और राज्य
में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर परीक्षणों की कोई आवश्यकता नहीं । कोरोना कर्फ्यू रात 5
बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा|