डोली से नालागढ़ आ रही निगम की बस रामशहर से 3 किमी दूर सनेड़ गांव के पास ढांक की तरफ घूम कर दलदल में फंस गयी जिससे हादसा होने से बच गया । काफी कोशिश करने के बाद नहीं निकली तो ट्रेक्टर की सहायता से निकलने का प्रयास भी किया गया लेकिन फिर भी सफलता नही मिली दोपहर बाद जेसीबी की सहायता से बस को निकाल कर रवाना किया गया ।
सनेड गांव के निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि यहां पर एक पुरानी पुलिया है जो बीच टूट गयी है। लोकनिर्माण विभाग ने करीब 3 महीने नई पुलिया बनाने के लिए कच्चा वैकल्पिक मार्ग बना दिया लेकिन शायद पुलिया बनाना भूल गया। बारिश के कारण यहाँ अक्सर वाहन फंस जाते है।जब इस विषय ने लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता रंजन गुप्ता से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि उनका रामशहर से तबादला हो चुका है।
कनिष्ठ अभियंता से भी सम्पर्क का प्रयास किया गया लेकिन पहले मोबाइल नो रिप्लाई रहा फिर नेटवर्क से बाहर हो गया।उधर हिमाचल परिवहन निगम नालागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल राणा ने रामशहर के पास बस के फंसे होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जेसीबी की सहायता से बस को निकाल लिया गया है।