तरुण गुप्ता : पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही गद्दी समुदाय के लोग अपनी भेड़ बकरियों के साथ मैदानी इलाको की ओर कूच करने लग पड़े हैं | रामशेहर में भी आज बैजनाथ से करीब 5 गद्दी समुदाय के लोग अपनी करीब 500 भेड़ बकरियों और घोड़ों के साथ साईं जंगल की ओर अपनी आजीविका कमाने के लिए कूच कर गए | इन लोगों ने बताया कि हमारी आजीविका इसी पर निर्भर करती है और इसी से हम अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं |