जनवरी 2022 में 8 फीसदी बढ़े कच्चे तेल के दाम

Petrol Diesel महंगा हो सकता हैPetrol Diesel महंगा हो सकता है

Petrol Diesel के दामों में  आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी आ सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. ब्रेंट क्रूड की कीमत 84 डॉलर प्रति बैरल के पास जा पहुंचा है .

कच्चे तेल के price में उबाल
 2022 के शुरुआत से ही कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है. जनवरी 2022 में कच्चे तेल के दामों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी आ चुकी है. फिलहाल कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है.Petrol Diesel महंगा हो सकता है

दरअसल दुनियाभर के तेल उत्पादक देशों के ग्रुप ओपेक प्लस को जितना Crude Oil का  Production बढ़ाना चाहिए उन्होंने उतना बढ़ाया नहीं है. जितनी मांग है उतनी सप्लाई नहीं है जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

 

Election के चलते मिल सकती है राहत
पांच राज्यों में विधानसभा 10 फरवरी से शुरु हो रहा है. ऐसे सरकार फिलहाल पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी का जोखिम नहीं लेगी जिससे वोटर नाराज हों. फिलहाल इसका खामियाजा सरकारी तेल कंपनियों को ही उठाना पड़ेगा . 

 

error: Content is protected !!