आज लगेगी एकादशी तिथि पर कल रखा जाएगा व्रत

हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस व्रत को विधि पूर्वक करने से योग्य संतान की कामना पूर्ण होती है और संतान को संकटों से बचाती है.12 जनवरी 2022 से एकादशी की तिथि का आरंभ हो रहा है. पौष शुक्ल की इस एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.

आज लगेगी एकादशी तिथि पर कल रखा जाएगा व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2022, गुरुवार को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की शास्त्र सम्मत विधि से पूजा करने पर निसंतान दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति होती है. 

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ – 12 जनवरी 2022 को शाम 4:49  बजे से.
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत- 13 जनवरी 2022, गुरुवार
एकादशी तिथि समाप्त – 13 जनवरी 2022 को रात 07:32 बजे 

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 14 जनवरी, रात्रि 10 बजकर 19 तक

Disclaimer: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.आपको बता दें कि आपका चैनल न्यूज़ किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

error: Content is protected !!