सपा में शामिल होकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी BJP को चुनौती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य , धर्म सिंह सैनी समेत भाजपा, बसपा और कांग्रेस के कई नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.इस दौरान एक संक्षिप्त संबोधन में बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने 85 बनाम 15 का नारा दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी कि आज का दिन उसके अंत का इतिहास लिखेगा.सपा में शामिल होकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी BJP को चुनौती

पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने कहा कि आज का दिन बीजेपी के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है. आज तक भाजपा के बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, जिनको कभी नेताओं, विधायकों और सांसदों से बात करने का वक्त नहीं मिला था, आज उनकी नींद हराम हो गई है. 

मौर्य ने कहा ‘भाजपा के कुछ लोग कहते हैं पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? कुछ लोग यह भी कहते हैं बेटे के चक्कर में भाजपा छोड़ी. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा के लोगों ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजलूमों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हासिल की थी. लेकिन जनता ने जनादेश पांच साल का दिया था, इसलिए हमने वह समय पूरा किया’ उन्होंने कि अब सपा में लोहिया, समाजवादी विचारधारा के साथ-साथ आंबेडकरवादी विचार का भी समागम हो गया है.

मौर्य ने कहा ‘आज के बाद ऐसी आंधी चलेगी जिससे बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे.’ उन्होंने कहा ‘स्वामी प्रसाद मौर्य ने कभी पार्टी नहीं बनाई लेकिन किसी पार्टी से कम उनकी हैसियत नहीं है. मैं अखिलेश की अगुवाई में बीजेपी को नेस्तनाबूद करने का काम करूंगा.’

यह भी पढ़ें :धर्म सिंह सैनी ने दिया योगी कैबिनेट से इस्तीफा 

इसे भी पढ़ लेना : UP Election में भाजपा के 172 उम्मीदवारों का नाम तय 

error: Content is protected !!