Vivo फोन के कैमरे ने iPhone 13 को चटाई ‘धूल’

Vivo X70 प्रो स्मार्टफोन कैमरा ने ग्लोबल रैंकिंग में 12वें नंबर पर आकर iphone 13 और iphone 13 मिनी जैसे डिवाइसेस को भी पछाड़ दिया .वेबसाइट के मुताबिक, वीवो फोन का कैमरा कम रोशनी में अच्छी डिटेल्स, बढ़िया ऑटोफोकस और चौड़े डेप्थ ऑफ फील्ड, और सटीक व्हाइट बैलेंस वाला है .खास बात है कि वीवो फोन के रियर कैमरा पर ZEISS T कोटिंग लगाई गई है, जो तस्वीरों को वास्तविक कलर में क्लिक करने में सहायता करता है.

Vivo फोन के कैमरे ने iPhone 13 को चटाई 'धूल'

Vivo X70 की Price and Features

Vivo X70 स्मार्टफोन 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ आता है .इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलता है.

फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है .इसके रियर में 40MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा है जबकि 32MP का सेल्फी कैमरा है.

फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है.भारत में वीवो एक्स70 प्रो स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है.

इसे भी पढ़ें :

BSNL 100 रुपये से कम के Plans में दे रहा 44GB डेटा 

Samsung Galaxy Tab A8 भारत में हुआ लॉन्च

error: Content is protected !!