Tata की इन गाड़ियों को खरीदना होगा महंगा
टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है . वैरिएंट और मॉडल के आधार पर 0.9 फीसदी की एवरेज वृद्धि की जाएगी .कारों पर बढ़ी हुई यह कीमत 19 जनवरी से लागू होगी .
ओवरऑल इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण टाटा को अपनी गाड़ियों की कीमत में मामूली इजाफा करना पड़ा है.हालांकि 18 जनवरी, 2022 को या उससे पहले बुक की गई टाटा कारों पर बढ़ी हुई कीमत की शर्तें लागू नहीं होंगी .
टाटा मोटर्स कल भारत में अपनी कारों की सीएनजी रेंज में टियागो और टिगोर के ई-सीएनजी वेरिएंट को पेश कर सकती है. इसके बाद कम्पनी मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे कंपनियों को टक्कर देगी .