Devas-Antrix मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसीं सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देवास-एंट्रिक्स मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि UPA ने 2011 में यह सौदा रद्द कर दिया था .एंट्रिक्स सौदे की धोखाधड़ी से देवास बच नहीं पाए, इसलिए सरकार ने सभी अदालतों में लड़ाई लड़ी.

Devas-Antrix मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसीं सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि 2011 में जब इसे रद्द किया गया तब देवास अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में चला गया.भारत सरकार ने मध्यस्थता के लिए नियुक्ति नहीं की, 21 दिनों के भीतर मध्यस्थता के लिए नियुक्ति के लिए कहा गया, लेकिन सरकार ने नियुक्ति नहीं की.

उन्होंने कहा कि प्राइमरी वेवलेंथ, सैटेलाइट या स्पेक्ट्रम बैंड की बिक्री करके इसे निजी पार्टियों को देना और निजी पार्टियों से पैसा कमाना कांग्रेस सरकार की विशेषता रही है.पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2005 के एंट्रिक्स-देवास सौदे में राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्य से इस्तेमाल होने वाला एस-बैंड का स्पेक्ट्रम देकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया.

यह भी पढ़ें : 

Punjab Election : भगवंत मान होंगे “AAP” का CM चेहरा

Himachal में फिर पुलिसकर्मियों ने किया मेस के खाने का बहिष्कार

error: Content is protected !!