Mandi में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 7
जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. अब दो और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा अब सात हो गया है.
दो अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है. 4 लोगों का उपचार नेरचौक में चल रहा है. एसपी मंडी ने दो और मौतों की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 2 बजे ध्वाल के सीताराम (55 वर्ष ) की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, गुरुवार सुबह भगतराम (45 वर्ष) निवासी भलयानी की उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसके अलावा जीत राम ध्वाल और नीरज कुमार, सलापड़ की देर रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया , जहां उनका उपचार जारी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को मंडी जिला पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में सलापड़-कांगू-डैहर क्षेत्र में दबिश दी गई. पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं और 25 सैंपल भी जुटाए हैं.