India Gate पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

अमर जवान ज्योति को लेकर जारी विवाद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा .

India Gate पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर उनका एक होलोग्राम प्रतिमा वहो लगाया जाएगा . इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे .

कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के बाद, दिल्ली के कुछ परिवारों के लिए ही नया निर्माण हुआ है . हमने देश को इस संकीर्ण सोच से बाहर निकाला है और नए राष्ट्रीय स्मारकों का निर्माण कर रहे हैं और मौजूदा स्मारकों को गौरवान्वित कर रहे हैं .

यह भी पढ़ें : 

India Gate पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

नया पे-स्केल देने के लिए 1000 करोड़ रुपये कर्ज लेगी जयराम सरकार

ठंड में गुड़ की खीर खाने से बढ़ती है Immunity

error: Content is protected !!