Batal में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे संजय अवस्थी

शहनाज भाटिया : ग्राम पंचायत बातल में बातलेश्वर क्रिकेट कप के समापन समारोह के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे . 15 दिसम्बर 2021 से शुरु इस टूर्नामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया जिसमें फ़ाइनल मुकाबला जूनियर बातल एलेवन और धुन्दन इलेवन के बीच हुआ.
Batal में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे संजय अवस्थी
बातल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन का लक्ष्य धुन्दन टीम को दिया . दूसरी पारी में धुन्दन टीम ने 77 रन का पीछा करते हुए 9 विकट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया . मुख्यातिथि द्वारा विजेता धुन्दन टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया .
Batal में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे संजय अवस्थी
 
विधायक ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि उपविजेता टीम को इस हार से हताश नहीं होना है और परिश्रम कर अपनी कमियों को तलाशना है . मैं आप लोगो के बीच एक नेता के रूप में नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में आया हूं और मेरा लक्ष्य है कि अर्की के युवाओं के लिए ऐसा वातावरण और ऐसी सुविधाओं को उपलब्ध करवा सकूँ जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को कहीं और जगह न जाना पड़े .
 
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से एक क्रिकेट अकादमी विधानसभा क्षेत्र अर्की में खोली जाएगी . जिसमें क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए एक कोच की सुविधा सहित आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं को विधायक ने ऐच्छिक निधि से 11000 रुपये की राशि प्रदान की .
Batal में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे संजय अवस्थी
 
विधायक सहित युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रतन लाल शर्मा, दलीप, क्रिकेट कप आयोजक विकास शर्मा, राहुल, वर्तमान उपप्रधान भारत भूषण वार्ड सदस्य ममता, सुनीता, राकेश, देव राज, नारायण दत्त,प्रकाश चंद आदि मोजूद रहे .
 

यह भी पढ़ें : 

Mumbai में 18 मंजिला इमारत में लगी आग , 6 लोग मरे

विभिन्न पदों के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमन्त्रित

Himachal में सरकारी कर्मचारियों की Transfers पर रोक

error: Content is protected !!