यह Mini Camera पूरे घर की सिक्योरिटी के लिए है कमाल

आजकल लोग Home Security पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. इसे देखते हुए सिक्योरिटी डिवाइस बनाने वाली कंपनियां भी लोगों को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती हैं.होम सिक्योरिटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस कैमरे को माना जाता है, लेकिन CCTV को मेंटेन करना इतना आसान नहीं होता.ऐसे में अब कंपनियां छोटे कैमरों पर ज्यादा जोर दे रहीं हैं.

यह Mini Camera पूरे घर की सिक्योरिटी के लिए है कमाल

यह भी पढ़ें :WhatsApp-Telegram पर ऐसे मेसेज भूलकर भी न भेजें

हम जिस Camera की बात कर रहे हैं, उसका नाम OJXTZF Mini Wifi Camera smart Home Smallest Camera है.इसका साइज किसी ब्लूटूथ स्पीकर से भी छोटा है जिसेआप मुट्ठी में छिपा सकते हैं.इसकी कीमत 2499 रुपये है, लेकिन अभी आप इसे 1389 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की तरफ से इस पर अभी 44 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :Aadhaar Card के जरिए ली जा सकती हैं बहुत जानकारियां

इस कैमरे की सबसे खास बात इसका छोटा साइज और कहीं भी फिट करने के लिए इसमें दिया गया मैग्नेट है.इस मैग्नेट की वजह से यह Camera कहीं भी चिपक जाता है. इसमें रिकॉर्डिंग स्टोरेज के लिए SD कार्ड की सुविधा भी दी गई है. आप 128 जीबी तक का कार्ड लगा सकते हैं.कैमरे में HD Video Recording और Night Vision की क्षमता है.

यह भी पढ़ें :Titan ने लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा

 

error: Content is protected !!