अर्की में सूक्ष्म रूप से मनाया गया 73वां गणतन्त्र दिवस
शहनाज़ भाटिया : भारत के 73 वें उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की (छात्र) के ग्राउंड में सूक्ष्म रूप से मनाया गया . इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन किया गया.
यह भी पढ़ें : कुठाड़ में मनाया 73वां गणतन्त्र दिवस
गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम अर्की शहजाद आलम ने भाग लिया. सर्वप्रथम मुख्यतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया व पुलिस टुकड़ी का निरीक्षण किया गया पश्चात टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई . इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया .
यह भी पढ़ें : 6 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 Automatic Cars
इस मौके पर एसडीएम शहजाद आलम ने अर्की निवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाना था परन्तु कोविड 19 के प्रोटोकाल के चलते सूक्ष्म रूप से ही मनाया गया है उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 की भयंकरता देखते हुए सरकार द्वारा जारी नियमो का पालन कर अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रखें.
यह भी पढ़ें : Corona Testing किसे कराना चाहिए और किसे नहीं
इस मौके पर तहसीलदार रमन ठाकुर, प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा, एसएचओ राम लाल नगर पंचायत उप प्रधान हेमेंद्र गुप्ता, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.