Arki में लोगों ने घायल मादा हिरन को वन कर्मियों को सौंपा

शहनाज़ भाटिया : उपमंडल अर्की के नगर पंचायत क्षेत्र में स्तिथ लक्ष्य पब्लिक स्कूल के नजदीक आज सुबह एक मादा हिरन( काकड़) स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था मे देखा जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को दी.

Arki में लोगों ने घायल मादा हिरन को वन कर्मियों को सौंपा

सूचना मिलते ही फारेस्ट गार्ड हीरालाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से उसे रेस्क्यू कर अर्की रेंज ऑफिस लाया गया लेकिन अर्की पशु चिकित्सालय में अवकाश होने के चलते गार्ड हीरालाल ने फ़ोन द्वारा चिकित्सकों से सलाह लेकर प्राथमिक उपचार दिया .

यह भी पढ़ें : अर्की में सूक्ष्म रूप से मनाया गया 73वां गणतन्त्र दिवस

जानकारी के अनुसार मादा हिरन (काकड़) का यह बच्चा सुबह लक्ष्य स्कूल अर्की के नजदीक रास्ते मे लगे लोहे की ग्रिल में फंसा हुआ था,जिसे समीप रहने वाले बच्चों ने देखा व अपने अभिभावकों को बताया.

यह भी पढ़ें :कुठाड़ में मनाया 73वां गणतन्त्र दिवस

अभिभावकों ने तुरन्त वन विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंच कर वन कर्मियों ने मादा हिरन (काकड़) को ग्रिल से निकाला व अर्की वन विभाग कार्यालय में ले आये जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई. गार्ड हीरालाल के अनुसार काकड़ मामूली चोट लगी है। उसके स्वस्थ होते ही उसे पुनः जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :6 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 Automatic Cars

 

error: Content is protected !!