Mahindra ने XUV700 ने कर डाली 14000 बिलिंग

Mahindra ने XUV700 की 14,000 बिलिंग कर अपने उद्देश्य को हासिल कर लिया है .इस एसयूवी की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि Mahindra XUV700 का वेटिंग पीरियड डेढ़ साल से भी अधिक हो गया था .इसके वेटिंग पीरियड को कम करने में सफल रही है.

Mahindra ने XUV700 ने कर डाली 14000 बिलिंग

महिंद्रा की अपडेटेड थार भी काफी सफल रही है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था .लेकिन एक्सयूवी 700 की सेल काफी शानदार रही है.

इस एसयूवी में कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन है जिसमें से 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 200bhp की पावर देता है.वहीं 2.2 लीटर mHawk इंजन 185bhp की पावर जनरेट करता है.दोनों ही इंजन में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें : 6 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 Automatic Cars

XUV700 में एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सोनी 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में आयोजित होगा IPL 2022

इसके साथ ही एसयूवी में पहली बार सोनी का इन कार एम्बेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है.AdrenoX इंटेलिजेंट के साथ 10.25 इंच का स्क्रीन दिया है..इस एसयूवी में आपको स्मार्टकोर कॉकपिट, डोमेन कंट्रोलर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Car चलाते समय फोन पर ऐसे बात करने पर नहीं कटेगा चालान

Mahindra XUV700 AX3 Petrol वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है.XUV700 AX5 Petrol वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है.ये सभी 5 सीटर वेरिएंट हैं.ने वाले समय में Mahindra XUV700 AX7 वेरिएंट भी आने वाला है, जो कि 7 सीटर ऑप्शन में है और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये होगी.

यह भी पढ़ें : BMW iX इलेक्ट्रिक Car का हुआ भारत में डेब्यू

error: Content is protected !!