ट्राई ने हर टेलिकॉम कंपनी को 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लाने की बात कही

28 दिन के रिचार्ज प्लान में कम्पनियां कमा रही करोड़ों

असल में 30 की बजाय 28 दिन वाले प्लान लाने के पीछे कंपनियों का बड़ा ‘खेल’ है .अगर कोई व्यक्ति हर 28 दिन में फोन रिचार्ज कराता है तो 12 रिचार्ज प्लान सिर्फ 336 दिन के लिए ही होंगे .365 दिन के लिए यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी वाले 13 प्लान रिचार्ज कराने होंगे और यही 13वां रिचार्ज प्लान टेलिकॉम कंपनियों को करोड़ों की कमाई कराता है.

28 दिन के रिचार्ज प्लान में कम्पनियां कमा रही करोड़ों

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और जाने कि TRAI ने क्या निर्देश दिए हैं 

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि हर टेलिकॉम कंपनी को कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा लाना चाहिए, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की हो.अगर कंपनियां बिना दाम बढ़ाए 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लाती हैं तो इसका असर हर यूजर से होने वाली उनकी कमाई पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Arki में उपमंडी व किसान विश्राम गृह भवन की हालत हुई जर्जर

error: Content is protected !!