अखिलेश के Helicopter को दिल्ली में क्यों करना पड़ा इंतजार
दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने को लेकर अखिलेश यादव द्वारा किये गए दावे को सरकारी सूत्रों ने गलत बताते हुए कहा कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर रुका था ईंधन भरवाने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत मिल गई थी .सरकारी सूत्रों के अनुसार कमर्शियल उड़ानों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है .
पहले शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के लिए निकले अखिलेश यादव ने दिल्ली से ट्वीट किया कि उनके हेलिकॉप्टर को बेवजह दिल्ली में रोक लिया गया है.बीजेपी की साजिश बताते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है.जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं .हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है जनता सब समझ रही है.”
करीब आधे घंटे बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत मिल गई है.अखिलेश ने इसे जीत की उड़ान बताते हुए ट्वीट किया, ”सत्ता का दुरुपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा.हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं…