Banedi में रात को आ पहुंचा घायल बारहसिंघा
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
जिला सोलन के अर्की मुख्यालय की नगर पंचायतके वार्ड नम्बर 1 के बनेड़ी क्षेत्र में बीती रात जंगल से
एक घायल बारहसिंघा चिल्लाता हुआ रिहायशी क्षेत्र में आ पहुंचा और सड़क किनारे गिर गया। स्थानीय
लोगों ने घयाल बारहसिंघा को देख कर तुरन्त इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को
दी। सूचना मिलते ही वन विभाग व पशुपालन विभाग के चिकित्सक की टीम तुरन्त मौके पर पहुँची।
घायल बारहसिंघे की गम्भीर हालत को देखते हुए पशु चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार देने के पश्चात
वाइल्डलाइफ शिमला के हवाले कर टूटीकंडी अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : दुकानें खोलने का Time बढ़ने पर रामशहर में लौटी रौनक
डीएफओ कुनिहार एच के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्री को गावँ के लोगों द्वारा विभाग
के कर्मियों को फोन द्वारा सूचित किया गया कि घायल बारहसिंघा सड़क किनार में गिर पड़ा है। वनविभाग
कर्मी तुरंत मोके पर पहुँचे तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार करवाया गया। पशु चिकित्सक
द्वारा उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए वाइल्डलाइफ विभाग को सूचित कर उनके हवाले कर दिया गया
है। रात्री को ही उसे वाइल्डलाइफ के अस्पताल टूटीकंडी ले जाया गया है।