Arvind Kejriwal ने पंजाब की जनता से किए 10 वादे
जालंधर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से नए वादे किए हैं. पंजाब की जनता से वोटों की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो राज्य में बिजली 24 घंटे करेंगे साथ ही राज्य को 24 घंटे साफ पीने के पानी की सुविधा भी मुहैया कराएंगे.
उन्होंने जनता से ये भी कहा कि वो सरकार बनने पर पंजाब में अगले पांच साल तक कोई नया टैक्स लागू नहीं करेंगे और न ही कोई टैक्स ही बढ़ाएंगे.पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया, इनको और 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है, AAP एक ईमानदार पार्टी है इसलिए 5 साल के लिए AAP एक मौका मांग रही है.
यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu की बहन सुमनजोत ने लगाये भाई पर आरोप
पंजाब के शहरों के लिए AAP के 10 वादे
- बिजली की आपूर्ति को बढ़ाकर 24 घंटे किया जाएगा.
- 24 घंटे पीने के पानी का इंतजाम करेंगे.
- अगले 5 साल पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे, कोई टैक्स नहीं बढ़ाएंगे.
- पंजाब में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे.
- बाजारों को विकसित किया जाएगा.
- पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा.
- डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस की शुरुआत होगी.
- बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा.
- अस्पतालों को अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.
- शहरों में सरकारी स्कूलों को अच्छा करेंगे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश के Helicopter को दिल्ली में क्यों करना पड़ा इंतजार