12 फरवरी तक Cancel हो गईं ये सभी trains

कई दिनों से कोहरे और ठंड की वजह से बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा था. वहीं, अब 12 फरवरी तक दोहरीकरण के काम की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.अगर आपने भी ट्रेन का टिकट करा रखा है या फिर आपका भी रिजर्वेशन कंफर्म है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

12 फरवरी तक Cancel हो गईं ये सभी trains

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 29 जनवरी, 2 फरवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल किया है.
  • ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को 1 फरवरी, 3 फरवरी, 8 फरवरी और 10 फरवरी तक कैंसिल किया है.
  • ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 30 जनवरी और 6 फरवरी तक कैंसिल किया है.
  • ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस को 31 जनवरी और 7 फरवरी तक कैंसिल किया है.
  • ट्रेन नंबर (11448) हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (11447) जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 6 फरवरी से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 5 फरवरी 9 फरवरी और 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी, 10 फरवरी और 15 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 फरवरी और 13 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 7 फरवरी और 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (19608) मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (19607) कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (19414) कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (13025) हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर (13026) भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 

यह भी पढ़ें : Self Driving Car से एक्सीडेंट की किसकी होगी ज़िम्मेदारी

 

error: Content is protected !!