इस वर्ष भी नहीं हुआ स्यारठ का Mela , कोरोना कर्फ्यू के चलते लिया गया निर्णय

इस वर्ष भी नहीं हुआ स्यारठ का Mela

इस वर्ष भी नहीं हुआ स्यारठ का Mela

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश : 

जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले स्यारठ मन्दिर में लगने वाला प्रसिद्ध

मेला कोरोना के संकट के कारण रद्द कर दिया गया | चूँकि प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी तरह

के सार्वजानिक आयोजन पर पूर्ण प्रतिबन्ध होने के कारण मेला कमेटी द्वारा इस मेले को भी

रद्द  कर दिया गया है |

यह भी पढ़ें : कोरोना की भेंट चढ़ा Badidhar मेला

हालांकि मेला कमेटी के कुछ सदस्यों द्वारा स्यारठ मंदिर में सांकेतिक पूजा अर्चना की रस्म 

को निभाकर मेले की औपचारिकता को निभाया गया पर श्रद्धालूओं के लिए मन्दिर अभी नहीं 

खोला गया स्थानीय लोगों ने मन्दिर के बाहर से अपनी कुलजा को माथा टेककर इस कठिन 

समय से सभी को जल्द उबरने की प्रार्थना की | 

इस वर्ष भी नहीं हुआ स्यारठ का Mela

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान खेम चंद ठाकुर ने इस मेले की सभी बधाई देते हुए सभी

से कोरोना से सुरक्षा के लिए सरकार द्वरा जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करने का

आग्रह किया है ताकि संक्रमण से सभी का बचाव हो सके | 

error: Content is protected !!