3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक खुलेंगे स्कूल

3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक खुलेंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने आज आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में स्कूलों को खोलने को लेकर एक बड़ी घोषणा की गयी है जिसके अनुसार अब प्रदेश भर में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल  3 फ़रवरी से खुल जायेंगे . विद्यार्थियों की अब स्‍कूल में आफलाइन कक्षाएं लगेंगी.

3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक खुलेंगे स्कूल

प्रदेश मंत्रिमंडल ने या निर्णय कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा के बाद लिया है। चूंकी मार्च व अप्रैल महीने में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें जिसके दृष्टिगत सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का निर्णय लिया है .

यह भी पढ़ें : कुठाड़ में दरकी पहाड़ी Subathu बरोटीवाला मार्ग हुआ बंद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस निर्णय के अंतर्गत 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल आना होगा। 1 फरवरी से शिक्षको का स्कूल में आना अनिवार्य कर दिया है . यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Mandi में शिवरात्रि की तैयारियां होने लगीं शुरू

error: Content is protected !!