ढकरियाणा के महेंद्र सिंह कंवर ने उगाई 4.5 फुट की अरबी

ढकरियाणा के महेंद्र सिंह कंवर ने उगाई 4.5 फुट की अरबी
4.5 फुट की अरबी

राजीव खामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढकरियाणा के महेंद्र सिंह कंवर के खेत में 4.5 फुट की अरबी आसपास के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गयी है और हर कोई इस अरबी को देखकर आश्चर्यचकित हो रहा है . 

ढकरियाणा के महेंद्र सिंह कंवर ने उगाई 4.5 फुट की अरबी
ढकरियाणा के महेंद्र सिंह कंवर

महेंद्र सिंह कंवर से दूरभाष पर आपका चैनल न्यूज़ के प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये अरबी उनके घर समीप पैदा हुई और बिलकुल प्राकृतिक तरीके से तैयार की गयी है इसमें उन्होंने महज़ गोबर की खाद का ही प्रयोग किया है और अपने खेतों में भी वे गोबर की ही खाद का प्रयोग करते आ रहे हैं .

यह भी पढ़ें : 3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक खुलेंगे स्कूल

इस विशालकाय अरबी को देखकर हर एक के मन में ये विचार आ रहा है कि भविष्य में रासायनिक खाद के प्रयोग को त्यागकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाये तो फसल के अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं जो सेहत और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं . 

यह भी पढ़ें :सभी सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी शुरू

error: Content is protected !!