खुल गया सुबाथू से बरोटीवाला Road
राजीव ख़ामोश : जिला सोलन में सुबाथू से बरोटीवाला मार्ग लोक निर्माण विभाग की मशीनों द्वारा लगभग 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज शाम 4 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है .यह जानकारी लोक निर्माण विभाग सुबाथू के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार ने सांझा की .
बता दें कि बीती रात करीब 8 बजे सुबाथू से बरोटीवाला मार्ग कुठाड़ के स्यारठ मन्दिर के निकट पहाड़ी दरकने से आई विशालकाय चट्टानों के कारण बंद हो गया था . सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस स्थान से मलबा हटाने के लिए रात में ही एक जेसीबी भेज दी थी .
यह भी पढ़ें : 3 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक खुलेंगे स्कूल
चट्टाने बड़ी होने के कारण जेसीबी से रात को अधिक मलबा साफ़ नहीं हो सका . आज सुबह विभाग द्वारा इन चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्रेकरों की व्यवस्था की गयी और चट्टानें तोड़कर मलबा साफ़ करने के पश्चात शाम 4 बजे इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया . इस दौरान लोक निर्माण विभाग सुबाथू के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार सहित फील्ड स्टाफ और पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा .