उद्यान विभाग की Team ने जल स्त्रोतों का किया निरिक्षण
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत में कुछ ही समय
पहले उद्यान विभाग दवारा एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उद्यान विभाग द्वारा
क्लस्टर के बारे में जानकारी देते हुए विभाग से आये विशेषज्ञों द्वारा दो क्लस्टर दिए गए थे .इन
क्लस्टरों को शुरू करने से पहले क्लस्टर के तहत लगाये जाने वाले फलदार वृक्षों की सिंचाई की
व्यवस्था के लिए पर्याप्त व्यवस्था को लेकर आज विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस पंचायत
के आसपास प्राकृतिक जल स्त्रोतों का निरिक्षण किया गया ताकि इन स्त्रोतों के जल का उपयोग
क्लस्टर के अंर्तगत लगाये जाने वाले फलदार पौधों की पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था बनाई जा सके |
इस निरिक्षण के दौरान यह जानकारी इंजिनियर प्रमोद गौतम , अभिषेक भारद्वाज से बात करने
प्राप्त की गयी | इस दौरान उद्यान विभाग के इन अधिकारीयों की टीम के साथ एएचडीओ देवराज
ठाकुर , ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , वार्ड सदस्य ललित मोहन
शर्मा भी मौजूद रहे |