1 फरवरी से बैंकिंग,ATM और चेक पेमेंट के कई नियम बदलेंगे
अगर आप भी बैंक ग्राहक हैं तो आपके लिए भी 1 फरवरी से होने वाले इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है. चेक पेमेंट, एटीएम, गैस सिलेंडर समेत कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
पंजाब नेशनल बैंक ने देशभर में हो रहे ATM फ्रॉड को रोकने के लिए कुछ खास नियम बनाएं हैं.1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक गैर EMV एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.बैंक ऑफ बड़ौदा 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है.चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन जरूरी होगा. बिना कंफर्मेशन के चेक को वापस कर दिया जाएगा.
एसबीआई में खाता रखने वाले ग्राहकों को 1 तारीख से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना महंगा हो जाएगा.IMPS ट्रांजेक्शन में 2 से 5 लाख का स्लैब जोड़ दिया जाएगा, जिसके लिए आपको ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी लगेगा.
इसके अलावा सरकारी तेल कंपनी गैस सिलेंडर के रेट्स की समीक्षा करेंगी तो गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 1 फरवरी को बदलाव हो जाएगा. 1 फरवरी को सभी शहरों के गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाएंगे.1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट में कई खास बदलाव हो सकते हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है .