कपड़े या पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप का यूज काफी सुविधाजनक होता है
पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए आजकल महिलाएं कपड़े या सैनिटरी पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर रही हैं.
यूं तो मेंस्ट्रुअल कप को आसानी से योनि के अंदर फिट किया जा सकता है, लेकिन अगर असहज महसूस करें तो मेंस्ट्रुअल कप का यूज करने से बचें। इस स्थिति में सैनिटरी पैड, टैम्पॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर योनि से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो बेहतर होगा मेंस्ट्रुअल कप के बजाय सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करें.
अगर हाल ही में योनि सर्जरी हुई है, तो मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से बचें। इसके अलावा डिलीवरी, गर्भपात की स्थिति में भी इसे यूज करने से बचना चाहिए.
मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन से बना होता है ऐसे में जिनको सिलिकॉन से एलर्जी होती है, उन्हें मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
कई महिलाएं प्रेगनेंसी रोकने के लिए गर्भनिरोधक उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं .ऐसे में अगर योनि में इंट्रोटेरिन डिवाइस है, तो मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.