Arki प्रशासन को सौंपे 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अर्की , शहनाज़ भाटिया : 

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी के चलते  शक्ति फाउंडेशन दिल्ली के निदेशक

अनुराग कश्यप एवं मिशन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एवं कैंसर के फाउंडर चेयरमैन सुमित शर्मा व उनकी

टीम के अथक प्रयासों द्वारा  लगभग 30 लाख के 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जो कि अत्याधुनिक  तकनीक

से लैस है उपमंडलाधिकारी ना. अर्की विकास शुक्ला एवं डी सी सी सी नोडल ऑफिसर डॉ कुलदीप मेहता की

मौजूदगी में प्रशासन को सौंपे ।

Arki प्रशासन को सौंपे 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

विकास शुक्ला ने बताया कि उपायुक्त सोलन केसी चमन की सहमति अनुसार यह अत्याधुनिक क्षमता

वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला सोलन के विभिन्न भागों में जहां जहां पर अधिक जरूरत है भेजे जाएंगे

तथा साथ ही कुछ इकाइयां स्थानीय जरूरतों के लिए भी आरक्षित रखे जाएंगे। शुक्ला ने दोनों संस्थाओं से

मानवता के इस पुनीत कार्य में आहुति देने के लिए इनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन की

तरफ से लिखित में धन्यवाद भी व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस मानवता के कार्य से विशेष तौर

पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने बताया कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भी

उक्त संस्थाओं ने प्रवासियों के लिए गाड़ियां तथा राशन आदि उपलब्ध करवा प्रशासन का सहयोग किया था।

error: Content is protected !!