चण्डी में NHM कर्मियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
राजीव ख़ामोश : आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में एनएचएम कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिन की संकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रखी थी . इसी कड़ी में स्वास्थ्य खंड चंडी कार्यालय में भी NHM कर्मचारियों द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी निति के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया .
यह भी पढ़ें : NHM और एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों ने सरकार को भेजा ज्ञापन
इस दौरान कर्मचारियों द्वारा नियमतिकरण निति व नियमति वेतन के बारे में समीक्षा करते हुए कहा गया कि यदि सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो विभाग का जो कार्य प्रभावित होगा उसकी जवाबदेही सरकार की होगी क्योंकि अब ये हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार नियमतिकरण निति व नियमति वेतन विसंगति को दूर नहीं करती क्योंकि सरकार के इस रवैये से सारे NHM कर्मी अपने अंधकारमय भविष्य के प्रति चिंतित हैं .
इस दौरान डॉ.अनिल शर्मा , डॉ. शिखा कंवर , भूपेन्द्र , प्रिन्स बंसल , अतुल पराशर , कुमारी प्रियंका ,अंजू गुप्ता , कुमारी परमजीत कौर , अर्जुन सिंह मौजूद रहे .