आते ही छा गई टाटा की CNG गाड़ियां

टाटा मोटर्स इस महीने की शुरुआत में सीएनजी गाड़ियों के लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई .टाटा मोटर्स ने सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी रखने के इरादे के साथ टिगोर और टियागो सीएनजी वर्जन को लॉन्च किए था.

आते ही छा गई टाटा की CNG गाड़ियां

लॉन्च के कुछ ही हफ्तों के अंदर इन दोनों गाड़ियों की 3,000 यूनिट भी बिक चुकी है .पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की मांग सीएनजी व्हीकल को लेकर बढ़ी है. इसी कारण बड़ी ऑटो कंपनियां अब पेट्रोल के साथ सीएनजी वैरिएंट को भी बाजार में उतार रही है.

यह भी पढ़ें : 6 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 5 Automatic Cars

tata Tiago CNG की कीमत 6.09 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Tata Tigor CNG की कीमत 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टाटा मोटर्स ने कारों की सीएनजी रेंज का लॉन्च पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ बेहतर रेंज और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया है.

यह भी पढ़ें :Mahindra ने XUV700 ने कर डाली 14000 बिलिंग

फीचर्स

कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ग्रिल पर क्रोम ट्रिम्स मिलते हैं। केबिन में हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Tata Tiago CNG 5 अलग-अलग करल ऑप्शन और चार वेरिएंट XE, XM, XT और XZ+ में आएगी। हैचबैक के कलर ऑपशन में – मिडनाइट प्लम, एरिज़ोना ब्लू, ओपल व्हाइट, फ्लेम रेड और डेटोना ग्रे है

यह भी पढ़ें :सबसे सस्ता Electric Scooter 28,000 रुपये से शुरू

Tata Tigor CNG वैरिएंट के लॉन्च के साथ भारत में पेट्रोल, ऑल-इलेक्ट्रिक और CNG वैरिएंट वाली पहली कार बन गई है जो 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन के साथ आती है.इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल-टोन रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर आदि मिलते हैं। केबिन के अंदर, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Tata Tigor CNG 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें XZ और XZ+ हैं। इस कार के कलर ऑप्शन में मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे और डीप रेड शामिल हैं

error: Content is protected !!