आखिर क्यों Arki अस्पताल से ही डॉक्टरों को डेपुटेशन पर भेजा जाता है

शहनाज़ भाटिया : स्वास्थ्य विभाग की निगाह केवल अर्की अस्पताल पर ही क्यो रहती है।जब देखो कहीँ भी चिकित्सक को डेपुटेशन पर भेजना हो तो अर्की अस्पताल ही नजर आता है. ज्ञात रहे कि अर्की अस्पताल में ज्यादातर पद खाली मिलेंगे यहाँ तक कि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पद भी खाली है.
 
बावजूद इसके भी  विभाग को अर्की के चिकित्सक ही डेपुटेशन के लिए दिखते है.सोचने की बात है कि अर्की अस्पताल में प्रति दिन 100 से 150 तक महिला रोग की ओपीडी होती है तथा अस्पताल में एकमात्र महिला रोग विशेषज्ञ होने के चलते अर्की क्षेत्र के ही नही आसपास के जिलों से भी महिला मरीज अपने बीमारी के इलाज के लिए अर्की अस्पताल पहुचते है.

यह भी पढ़ें : Arki स्कूल के सौरभ कुमार को किया सम्मानित

बाहरी जिलों व स्थानीय लोगो का कहना है की यदि अर्की के बजाय शिमला या सोलन इलाज के लिए जाना पड़ता है तो अर्की में इलाज में होने वाले खर्च से लगभग पाँच गुणा ज्यादा ख़र्चा आता हैं साथ ही तीमारदारों को अन्य कठिनाइयों से जूझना पड़ता है पर स्वास्थ्य विभाग को आम जनता को मिलने वाली सुख सुविधाएं रास नही आ रही है.
 
 तभी अर्की के एकमात्र महिला चिकित्सक को समय बेसमय अर्की से कहीं अन्यंत्र डेपुटेशन पर भेज देते हैं .इस बार भी उक्त चिकित्सक को चार दिन के लिये डेपुटेशन पर भेज दिया जिससे चेकअप के लिए व अपनी बीमारी के निवारण के लिए आने वाली महिलाएं परेशान है तथा स्थानीय लोगो मे स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली के प्रति भारी रोष है
लोगो का कहना है कि सरकार व विभाग को चाहये की अर्की में रिक्त पदों को भरे एवम अर्की से डेपुटेशन नीति बन्द करें एवम महिला रोग चिकित्सक का डेपूटेशन रदद् कर उनकी जगह किसी ओर को नियुक्त किया जाए 
 
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न पाल का इस बारे कहना है कि उन्हें इस बारे पता नही था परन्तु मीडिया के माध्यम से पता चलते ही उन्होंने सीएमओ सोलन से बात की तथा शनिवार को उनका डेपूटेशन रदद् कर वापिस अर्की अस्पताल के लिए रिलीव कर दिया जाएगा.
विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि अर्की मुख्यालय में सभी चिकित्सको की नियुक्ति की जाए तथा अन्य रिक्त पदों को भरने के साथ दवाओं की कमियों को पूरा करने के साथ जिन असपतालो में अर्की से चिकित्सक डेपूटेशन पर भेजे जाते है वहाँ पर रेग्युलर चिकित्सक नियुक्त करें ताकि अर्की व आसपास के क्षेत्र के लोगो को असुविधा न  इसके बारे में वह स्वास्थ्य मंत्री से भी बात करने का प्रयास करेंगें।
error: Content is protected !!