नगर पंचायत अर्की की मासिक Meeting आयोजित

अर्की , शहनाज़ भाटिया : 

नगर पंचायत अर्की की मासिक बैठक बुधवार को कार्यालय नगर पंचायत में प्रधान अनुज गुप्ता की

अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत का परिवार

रजिस्टर सितम्बर तक आन लाईन हो जाएगा। इसके लिए जुलाई माह तक नगर में सर्वे का काम पुरा

हो जाएगा। बैठक में नगर में आने वाले किन्नरों की फीस भी निर्धारित की गई हैं वे अधिक से अधिक

लोगों से 500 रुपए ले सकेंगे। कार्यालय के लिए 2 नये कपयुटर खरीदने का निर्णय भी लिया गया।

नगर पंचायत अर्की की मासिक Meeting आयोजित

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 केस सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं 

वार्ड नबर 1 व 3 में पाॢकंग निर्माण के लिए भी सरकार की ओर से धन राशि मंजूर की गई हैं । बैठक में

निर्णय लिया गया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद को पत्र लिखा जाए कि जो घोषणाएं उन्होंने वर्ष

2019 में सायर मेले के दौरान की थी । उन्हें जलद पुरा किया जाए। स्थानिय चौगान को स्ट्रीट वैंडिग जोन

भी घोषित किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि विभाग की तरफ से नगर पंचायत को पत्तले बनाने

की मशीन दी जा रही हैं जिसे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में खडयालु में पाॢकंग बनाने का निर्णय भी लिया गया। वार्ड नबर 7 में अबेदकर भवन

के पास डंगा लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में मीट व चीकन

आदि की दुकाने एक ही स्थान पर बनाई जाएगी। बैठक में सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता,

पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला देवी, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता, जे.ई सुशील कौंडल, कनिष्ठ

सहायक रामकरण वर्मा, लिपिक विद्या देवी आदि ने भी भाग लिया

error: Content is protected !!